नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर के 82 प्रतिशत लोग मानते हैं कि प्रदूषण से उनके घर परिवार व दोस्तों में किसी न किसी को गंभीर बीमारी हुई। बीमारी का कारण लंबे समय तक प्रदूषण के संपर्क में रहना है। यह बात लोकल सर्कल्स नामक संस्था द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई है। इस सर्वे में आठ प्रतिशत लोगों ने बताया कि प्रदूषण के कारण वे दिल्ली छोड़ना चाहते हैं लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों व मजबूरियों के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे। इस सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के रहने वाले 34,000 से ज्यादा लोगों ने जवाब दिया। लोकल सर्कल्स का कहना है कि वह सर्वे के परिणाम को सरकारी एजेंसियों के साथ साझा करेंगे और प्रदूषण के स्रोतों को खत्म करने और प्रभावी कदम उठाने और प्रभावितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ...