नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिवाली के बाद से ही दिल्ली की हवा में जहर घुल चुका है। लोगों का बिना मास्क के बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिल्ली का AQI हर दिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। खासतौर पर सांस और फेफड़ों की समस्या से परेशान मरीजों की लंबी लाइन डॉक्टर्स के पास लगी है। बाहर के साथ घर के अंदर की हवा भी दूषित हो रही है, लोगों को जुकाम-खांसी बनी हुई है। इसी कड़ी में बेंगलुरु के पल्मोनोलॉजिस्ट सचिन कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए घर की हवा को साफ कैसे करें। 1- अगर आप सिगरेट पीते हैं, तो बाहर जाकर पिएं। घर के अंदर सिगरेट बिल्कुल न पिएं। घर के अंदर सिगरेट का धुआं हवा को जहरीला बना देगा और फिर आपको सांस लेने में समस्या होगी। 2- घ...