नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लालकिला के पास हुए धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। फिदायीन डॉ. मोहम्मद उमर दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिया है। फरीदाबाद बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने के बाद उसकी मौजूदगी बदरपुर, ओखला, मयूर विहार, कनॉट प्लेस, तुर्कमान गेट और लालकिला क्षेत्र तक की फुटेज में साफ दिख रही है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, संदिग्धों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू होते ही उमर फरार हो गया था और फरारी के दौरान उसने कई शहरों का रुख किया। अब नई फुटेज ने उसके फरारी रूट का पूरा नक्शा सामने ला दिया है। फरीदाबाद से शुरू होकर दिल्ली लौटने तक का सफर जांच के मुताबिक, धमाके के बाद उमर सीधे फरीदाबाद से मेवात की ओर निकल गया। वहां से वह फिरोजपुर झिरका पहुंचा और कुछ देर रुकने के बा...