गाजियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर से 250 से अधिक दोपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं। एसीपी (क्राइम) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुरादनगर निवासी रोहन चौधरी उर्फ राजेश उर्फ राजन, उत्तराखंड निवासी इरफान, बिहार निवासी अश्वनी मिश्रा, हरियाणा निवासी मेजर सिंह, नंदग्राम निवासी अश्वनी शर्मा हैं। रोहन चौधरी गैंग का सरगना है। एसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की जॉइंट टीम ने शुक्रवार देर रात एबीईएस कॉलेज तिराहा शाहबेरी क्रॉसिंग रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर अंसल एक्वापोलिस सोसाइ...