नोएडा, नवम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दनकौर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में हथियार और कारतूस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्तौल, तीन तमंचे, 166 कारतूस, 50 हजार रुपये और दो कारें बरामद हुईं। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह दिल्ली-एनसीआर में हथियार और कारतूस की सप्लाई कर रहा है। दनकौर कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर बुढिया गोल चक्कर के पास इन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी बिना नंबर की दो गाड़ियों से सवार होकर हथियार सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दादरी के कैमराला चक्रसेनपुर गांव निवासी गजेंद्र उर्फ गजे, सलेमपुर गुर्जर निवासी सुमित कुमार, कामबक्शपुर निवासी सागर भाटी, दनकौर निवास...