नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच पुलिस कर्मियों को दिल्ली-एनसीआर में रह रहे संदिग्धों की तलाश कर उन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खुफिया इकाइयों से मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लेने को कहा गया है। दरअसल, खुफिया इकाइयों ने अलर्ट भेजा है कि सीमा पर तनाव का फायदा उठाते हुए कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर राजधानी के सभी जिलों की पुलिस और अन्य विशेषज्ञ यूनिट को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है, जो पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में रहते हैं। पुलिस अफसरों को जारी निर्देश में किसी पर शक होने पर उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछ...