नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख थाने की पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करतीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ बाइक और दो स्कूटी बरामद हुईं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि बिसरख कोतवाली पुलिस की टीम रविवार की रात कच्ची सड़क पर जांच कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार कुछ युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर जांच की तो पता चला कि वे चोरी की बाइक पर सवार थे। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर नौ बाइक और दो स्कूटी बरामद हुईं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनय उर्फ छोटा राजा निवासी चिपियाना गौतमबुद्ध नगर, विपिन उर्फ कलुआ निवासी बुलंदशहर और सुमित उर्फ नेपाली निवासी गिरधपुर गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ब...