नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- वर्क फ्रॉम होम व स्कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाओं के संचालन के निर्देश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते हुए गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार की सुबह 9 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 425 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इस पर तत्काल प्रभाव से आयोग ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तीसरे चरण यानी ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने मंगलवार की सुबह आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की। समिति ने पाया कि शांत हवाओं, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में, वायु गुणवत...