गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। वेव सिटी पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से एक कार, औजार और नकली नंबर प्लेट भी बरामद की है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया क‌ि क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्‍ध कार का चेकिंग की गई। इसमें सवार दो युवक कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पवन उर्फ पन्नू निवासी हैदरपुर थाना शालीमार बाग दिल्ली मूल पता ग्राम डालमपुर थाना बालैनी जिला बागपत और माजिद निवासी ग्राम जिसौरा जनपद मेरठ मूल निवासी ग्राम गढ़ी थाना धनारी जिला संभल बताया। आरोपियों ने बताया क‌ि वाहनों की चोरी कर नकली नंबर प्लेट लगाकर सस्ती दरों पर बेच देते थे। आरोपियों से ड्रिल मशीन, बैटरियां, चार्जर, क...