नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में तेज गरज और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को तेज आंधी भी आ सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दो मई से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से केरल, पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पहले आईएमडी ने तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब केवल शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया है। इस बीच गुरुव...