नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए दोनों संदिग्ध आतंकी रासायनिक हथियार बनाने में माहिर हैं। इन्हें आतंकी संगठन के स्लीपर सेल में नए युवाओं की भर्ती और उन्हें वारदात के लिए तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था।बम बनाने का सामान भी बरामद सूत्रों के अनुसार, यह मॉड्यूल दिल्ली-एनसीआर में बड़े पैमाने पर तबाही की साजिश रच रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इसे विफल कर दिया। छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से पिस्तौल, कई डिजिटल उपकरण, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला पाउडर और अन्य सामान बरामद हुआ। साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों की जानकारी वाले दस्तावेज भी मिले, जिनसे उनकी तबाही की तैयारियों का खुलासा हुआ। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि दोनों विदेश से संचालित आतंकी मॉ...