नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। कई इलाकों में आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान दिन में ही अंधेरा छा गया। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की आशंका जताई थी। दिल्ली के मोती बाग, उत्तम नगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे पहले नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई। इससे पहले पिछले दिनों हुई बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया था। कालकाजी इलाके में एक विशाल पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत भी हो गई थी।आगे कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान में 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 18 अगस्त को आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। इस दौरान अधि...