नई दिल्ली, जून 21 -- दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मॉनसून को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून दिल्ली में दस्तक देने को तैयार है जिससे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में अगले दो दिनों दिनों में यानी यानी 23 जून तक मॉनसून एंट्री ले लेगा। इसी के साथ 27 जून तक मौसम की जानकारी भी दी गई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से यानी 21 जून से लेकर लगातार 7 दिन दिल्ली में आंधी तूफान और बारिश हो सकती है। इसके लिए तीन दिन येलो अलर्ट भी जारी किया गया हैकब कैसा रहेगा मौसम? आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक ...