नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। संयुक्त टीम ने आरोपियों से 12 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद की है। इसी दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से छह आरोपियों को तेलंगाना पुलिस अपने साथ हैदराबाद ले गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो ने हैदराबाद में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि मामले से जुड़े कुछ आरोपी दिल्ली-एनसीआर में छिपे हुए हैं। इसी सूचना पर डीसीपी हर्ष इंदौरा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह की टीम ने तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने उत्तम नगर और तिलक नगर इलाके ...