नोएडा, अगस्त 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में छात्रों को गांजा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो किलो 440 ग्राम गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार की शाम रेयान गोल चक्कर के समीप से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शुभम कुमार निवासी जिला समस्तीपुर बिहार, साहिल कुमार निवासी जिला मुजफ्फरपुर बिहार और विशाल कुमार निवासी जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। ये तीनों आरोपी फिलहाल तुगलपुर गांव में किराये के मकान में रहते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सस्ते दामों में ओडिशा राज्य से गांजा खरीदकर लाते थे। इसके बाद गांजे को पुड़िया में भरकर दिल्ली-एनसीआर में प...