नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एनसीआर के कई इलाकों में आज दिन की शुरुआत तूफानी हवाओं, तेज गरज और मूसलाधार बारिश के साथ हुई। बारिश के चलते कई सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ टूट गए हैं। वहीं, तेज आंधी-बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट और एडवाइजरी जारी की हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं संग तेज बारिश; सड़क से आसमान तक आफतक्या-क्या हो सकते हैं असरपेड़ों की शाखाओं का टूटना, बड़े पेड़ों का उखड़ना। पेड़ों से बड़ी-बड़ी सूखी टहनियां उड़ना। खड़ी फसलों को नुकसान।केले और पपीते के पेड़ों को मामूली से लेक...