नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के विकास में सरकारों के कारण आने वाली अड़चन दूर होने का दावा किया है। पीएम के ऐलान के बाद दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। कई बड़ी परियोजनाएं मंजूरी के कारण अटकी हुई हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इन्हें रफ्तार मिलेगी। भावी परियोजनाओं पर पेश है हिन्दुस्तान की रिपोर्ट...नमो भारत के दो कॉरिडोर को केंद्र की हरी झड़ी का इंतजार दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत कॉरिडोर बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन जल्द हो सकता है। इसके बाद दिल्ली-करनाल और दिल्ली-अलवर रूट पर काम शुरू होना है। दोनों के लिए केंद्र सरकार को मंजूरी देनी है। सूत्रों के मुताबिक, पहले दिल्ली-अलवर रूट पर काम शुरू हो सकता है। दिल्ली-मेरठ रूट पर कई बार तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा फंड को ल...