नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 4 -- तेज धूप, उमस और गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर को आज थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को दिन भर तेज धूप और उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मॉनसून आने के बाद भी दिल्ली में अपेक्षित बारिश नहीं हो रही है। गुरुवार सुबह 8:30 बजे से पहले सफदरजंग में 1.3 मिलीमीटर बारिश दर्...