नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम और निगरानी के व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इसके लिए प्रदूषण के खिलाफ काम कर रहीं सभी एजेंसियों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी में है। इसके लिए 'पवन' नाम का एक डिजिटल प्लेटफार्म भी तैयार किया जा रहा है। इस पूरी कवायद का मकसद प्रदूषण से जंग में जुटी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है। माना जा रहा है कि अगली सर्दियों से पहले ही यह प्लेटफार्म काम करना शुरू कर देगा। यूं तो दिल्ली-एनसीआर को मानसून के कुछ महीनों को छोड़कर बाकी पूरे साल ही मानकों से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। सर्दियों के समय प्रदूषण का स्तर सबसे भयावह हो जाता है। इस दौरान वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के कारण ग्रैप-4 ...