मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- मन्सूरपुर पुलिस ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने छह कार, एक कार की कटी हुई बॉडी, तीन इंजन कंट्रोल मोडियूल, 3 लॉक, 2 तमंचे व गाडी खोलने के उपकरण बरामद किए है। गिरफ्तार एक आरोपी कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर आया है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मन्सूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान शाहपुर कट से कार सवार शातिर वाहन चोर मुसाहिद निवासी गांव सुजडू, आसिफ व अनस निवासीगण दीन मोहम्मद सुजडू व आजम निवासी रहमतनगर थाना खालापार को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर दिल्ली, गुडगांव व नोएड से चार पहिया वाहन चोरी...