नोएडा, जून 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा शनिवार को शिक्षाविद् सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री डॉ़ अरविंद राजभर व जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ़ राजीव नारायण मिश्रा रहे। इस दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली एवं गाजियाबाद के चार सौ से अधिक शिक्षाविदों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ़ अरविंद राजभर ने कहा कि शिक्षाविदों के प्रयासों के बिना समाज का विकास अधूरा है। उनका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए हम सबको साथ मिलकर और ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ़ राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा...