नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सरकारी महकमों में स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों को तरजीह दी जाएगी। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सभी एनसीआर की सरकारों को इस संबंध में कदम उठाने और नीति बनाने का परामर्श दिया है। आयोग ने कहा कि भविष्य में होने वाली वाहनों की खरीद में स्वच्छ ईंधन से संचालित वाहनों को अनिवार्य किया जाना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित हिस्से में शामिल किया जाता है। इस प्रदूषण में सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का होता है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अब दिल्ली-एनसीआर के सरकारी महकमों, सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) व अन्य सार्वजनिक संस्थानों में स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों के संचालन पर जोर दिया है...