नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की ओर से आप नेताओं आतिशी व संजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि याचिका पर उन्हें नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति रविन्द्र डुडेजा की पीठ ने आप नेताओं को निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दायर दीक्षित की याचिका पर 4 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कांग्रेस नेता ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर की है। इस याचिका में आप नेताओं के खिलाफ उनकी शिकायत खारिज कर दी गई थी। उन्होंने कहा था कि कथित मानहानिकारक बयान चुनाव के दौरान दिए गए थे। ये आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा थे। सोमवार को दीक्षित के वकील ने कहा कि आरोप व्यक्तिगत प्रकृति के होते हैं। यह झूठे आरोप उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा व चुनावी नुकसान का कारण बने। यह मान...