नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- पुणे से दिल्ली आ रही अकासा एयर की फ्लाइट से अचानक एक पक्षी टकरा गया। बर्ड हिट से पूरा विमान डगमगा गया। इस दौरान यात्रियों और चालक दल के बीच हलचल मच गई। हालांकि पायलट की सूझबूझ और प्रशिक्षण ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा।सुरक्षित लैंडिंग, कोई हताहत नहीं अच्छी खबर यह है कि विमान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सकुशल विमान से उतरे। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया, "हमारी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा रही है और इस घटना में भी यह सुनिश्चित किया गया।"इंजीनियरिंग टीम की गहन जांच पक्षी से टक्कर के बाद विमान को अकासा एयर की इंजीनियरिंग टीम द्वारा गहन जांच के लिए ले जाया गया है। प्रवक्ता ने कहा, "हमारी मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, विमान की पूरी तरह से जांच की...