नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज कराने वाली गर्भवती महिलाओं की डीजीएचएस के पैनल में शामिल निजी डायग्नोस्टिक लैब में दिल्ली आरोग्य कोष (डीएके) फंड से भी अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। इससे गर्भवती महिलाओं को जांच की बेहतर सुविधा मिल पाएगी और उन पर खर्च का बोझ नहीं पड़ेगा। परिवार कल्याण निदेशालय ने एक आदेश जारी कर यह स्पष्ट किया है। सामान्य तौर पर गर्भवती महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) फंड से जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए सरकारी अस्पतालों से डीएके फंड से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए रेफर किए जाने पर जेएसएसके के तहत रेफर नहीं करने का कारण बताना होगा। जेएसएसके केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है। इसके तहत सभी गर्भवती महिलाओं की सरकारी अस्प...