नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देश के कई हवाईअड्डे बंद होने का असर शनिवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और यहां आने वाली लगभग 70 उड़ानें शनिवार को रद्द रहीं। इस दौरान 50 विमानों ने एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भरी। अब भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद जल्द हालात सामान्य होने की संभावना है। पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार ने देश के करीब 32 एयरपोर्ट को एहितयातन बंद करने के निर्देश दिए हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला, लेह आदि शामिल हैं। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए विमानों की आवाजाही नहीं हुई। दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शनिवार को रद्द रहीं। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि उनके यहां से उड़ान सामान्य रूप से प...