मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया। बुधवार को व्यापार मंडल ने बर्तन बाजार में मोमबत्तियां जलाकर घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा जिस तरह केंद्र सरकार आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त रूख अपनाए हुए है। कश्मीर से अधिकांशत: आतकंवादियों का सफाया हो गया है। हाल ही में फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में आरडीएक्स बरामद कर तमाम आतंकियों को गिरफ्तार किया। इस मौके पर अजय अग्रवाल सहित अंबरीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजय सहगल सहित अनेक व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...