फरीदाबाद, फरवरी 27 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी से गुजर रहे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के अलावा रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या थम नहीं रही। बिजली गुल होते ही हाईवे पर अंधेरा छा रहा है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। मंगलवार रात को भी स्ट्रीट लाइट न जलने से हाईवे पर अंधेरा छाया हुआ था। अंधेरे की वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी आ रही थी। दिल्ली बॉर्डर से लेकर सीकरी तक हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं। ताकि रात के वक्त वाहन चालक आसानी से सफर कर सकें। हाईवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अंधेरे में सड़क हादसे का खतरा बन जाता है। ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं भी रात के वक्त हो रही हैं। इसके मद्देनजर रात में स्ट्रीट लाइट का...