फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद। केशव भारद्वाज दिल्ली-आगरा हाईवे पर टक्कर मारकर फरार होने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई संभव हो सकेगी। कैमरे लगाने की चार वर्ष पुरानी इस योजना पर एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन ने कैमरे लगाने के लिए तार डालने का काम शुरू कर दिया है। इससे टक्कर मारकर फरार होने वाले वाहनों की पहचान होने के साथ-साथ ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी नजर रखना आसान होगा। यदि काम लगातार जारी रहता है तो अगले वर्ष हाईवे पर कैमरे चालू हो जाएंगे। एचएचएआई मुख्यालय ने वर्ष 2021 में हाईवे पर निगरानी रखने के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की योजना तैयार की थी। इस योजना के तहत दिल्ली से लेकर आगरा तक हाईवे पर कैमरे लगाकर हाईवे के ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी । इन कैमरों से हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक पर नज...