फरीदाबाद, अक्टूबर 20 -- दिवाली के मौके पर फरीदाबाद और पलवल के लोगों को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर बन रहे बघौला फ्लाईओवर की दिल्ली से पलवल जाने वाली एक लेन रविवार को यातायात के लिए खोल दी गई। इससे सर्विस रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिली और वाहनों ने पलवल की ओर फर्राटा भरा। लंबे समय से लोग इस बघौला फ्लाईओवर के खुलने का इंतजार कर रहे थे, जो अब आंशिक रूप से पूरी हो गई है। दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे ताकि दिवाली तक इसे लोगों के लिए खोला जा सके। 2 KM लंबे फ्लाईओवर पर 4 अंडरपास बनाए गए करीब 2 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर दिल्ली-आगरा मार्ग का सबसे बड़ा पुल माना जा रहा है। इसम...