फरीदाबाद, जुलाई 20 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गांव कुसलीपुर के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार एक कैंटर की टक्कर से कार में सवार देवर-भाभी की मौत हो गई। उनकी पहचान यूपी के मथुरा निवासी भाभी कृष्णा और देवर गिरधारी के रूप में हुई है। हादसे में कृष्णा के पति समेत अन्य तीन लोग घायल हैं। कैंप थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब 12 बजे की है। यूपी के मथुरा स्थित गांव जनकपुरी निवासी 55 वषीर्य निरंजन ने पुलिस को बताया कि वह जिला अदालत में काम करते हैं। शुक्रवार को कुसलीपुर गांव में उनकी बहन ऊषा की देवरानी की पुत्री का निधन हो गया था। निधन पर शोक सभा में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह वह पत्नी कृष्णा, छोटे भाई गिरधारी, बड़े भाई विजेंद्र पाल की पत्नी शीला और दूसरे बड़े भाई धर्मपाल...