फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के जेसीबी कट के पास दो कारों के भिडंत से तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवतियों समेत पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा शनिवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। तीनों युवक अर्थमूवर बनाने वाली कंपनी जेसीबी के प्रशिक्षु थे। मृतकों की पहचान पलवल के बंचारी गांव निवासी 23 वर्षीय मनीष, गांव भंगुरी निवासी 30 वर्षीय दीपांशु और कृष्णा कालोनी निवासी 28 वर्षीय त्रिवेंद्र के रूप में हुई है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों के साथ अर्टिगा कार में बैठे घायलों की पहचान गांव नरहावली निवासी भूपेंद्र और बठैन गांव निवासी सतपाल के रूप में हुई है। वहीं दूसरी कार में सवार घायलों की पहचान सेक्टर-16 निवासी साहिल और उनकी बहन अंशिका, सौम्या के रूप में हुई है। सभी को नजदीक स्थित अल...