फरीदाबाद, जनवरी 3 -- फरीदाबाद। केशव भारद्वाज सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को मदद देने के लिए दिल्ली-आगरा हाईवे पर शहर की सीमा में पांच पुलिस सहायता बूथ बनाए गए थे। बीते आठ वर्ष में ये बूथ बदहाल हो चुके हैं। अब इन पर न तो एंबुलेंस खड़ी नजर आती है न ही पुलिसकर्मी। वर्ष 2017 में तत्कालीन डीजीपी बीएस संधू ने दिल्ली-आगरा हाईवे पर पांच पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन किया था। इन बूथ के माध्यम से हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को मदद पहुंचाने के मकसद से खोला गया था। उस वक्त दावा किया गया था कि पुलिस सहायता बूथ पर पांच पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों की शिफ्ट में डयुटी लगाई जाएगी। बूथ पर गश्त करने के लिए बाइक, पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस भी रहेगी। इन बूथ को होंडा कंपनी के सहयोग से तैयार करवाया गया था। उससमय बूथ के जरिए घायल...