गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लड़कियों का अपहरण कर राजस्थान और हरियाणा में बेचने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित मोहर्रम उर्फ राहुल को पिपराइच पुलिस ने रविवार की भोर में तिकोनिया जंगल में मुठभेड़ में दबोच लिया। महिला दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन आरोपितों की तलाश जारी है। चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के बूढाडीह गांव निवासी मोहर्रम को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अपहृत लड़कियों को निचलौल में एक कमरे में बंद कर रखा था। सौदा तय होने पर उन्हें नियत स्थान पर पहुंचाया जाता था। मोहर्रम को साथ लेकर पुलिस टीम कमरे की जांच...