लखनऊ, जुलाई 16 -- ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से पेंशन बढ़ोतरी के लिए 4 व 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। इसकी घोषणा के बाद से देश भर के विभिन्न विभागों के पेंशनरों को संगठित करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ में पेंशनरों ने आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय में एक सभा का आयोजन किया। सभा में सरकार की ओर से न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए हर माह, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग की गई है। पेंशनरों की मांग को पूरा करने में टालमटोल की नीति की कड़ी आलोचना की गई और निर्णय लिया गया कि दिल्ली आंदोलन में पेंशनर बड़ी संख्या में जुटेंगे। सभा में स्टेफको सेवा निवृत समिति के अध्यक्ष राजशेखर नागर, उपाध्यक्ष मो. हबीब खान, महामंत्री राजीव भटनागर, उमाकांत सिंह, पीके श्रीवास्तव, दिलीप पांडे, राजीव ...