मुख्य संवाददाता, जून 22 -- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के सफर को लेकर रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। रविवार को पहली बार दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन फर्राटा भरते हुए नजर आई। दावा है कि 48 से 52 मिनट में दोनों तरफ का सफर हुआ। अब किसी भी दिन नमो भारत का संचालन प्रारंभ हो सकेगा, जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संभावना जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जुलाई में सराय काले खां से मोदीपुरम का सफर प्रारंभ हो जाएगा। रविवार को एनसीआरटीसी की ओर से पूरे 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर पर एक घंटे से भी कम समय में टाइम टेबल के अनुसार नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार पूरे कॉरिडोर पर पहली बार सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेनों का निर्धार...