चमोली, जुलाई 31 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने बताया कि तीन अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में उत्तराखंड के 25 से 30 व्यापारी प्रतिभा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से देहरादून में वार्ता के बाद हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, काशीपुर, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया। जिसमें जिसमें 100 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...