नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- देश में पलूशन के स्तर को बताने वाली एक स्टडी के मुताबिक, दिल्ली अक्टूबर में देश के सबसे प्रदूषित शहरों में छठे स्थान पर रहा है। राजधानी, गाजियाबाद और नोएडा से पीछे है। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) द्वारा मंगलवार को जारी मंथली एयर क्वालिटी स्नैपशॉट के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले का धारूहेड़ा सबसे प्रदूषित शहर बनकर उभरा। यहां PM2.5 का मासिक औसत कंसंट्रेशन 123 µg/m³ दर्ज किया गया। यह स्नैपशॉट कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (CAAQMS) डेटा पर आधारित है। यह डाटा भारत की एयर क्वालिटी का एक कॉम्प्रिहेंसिव ओवरव्यू देता है।सितंबर से 3 गुना ज्यादा निकला पलूशन का स्तर एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस डाटा से पता चला कि देश भर में एयर क्वालिटी में तेजी से गिरावट आई है। इसमें इंडो-गंगेटिक प्...