कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बीसीसीआई की ओर से होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025-26 के लिए दिल्ली अंडर-16 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच कानपुर के अनुभवी क्रिकेटर नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 31 दिसंबर के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किया जा रहा है। जिसमें तीन दिवसीय प्रारुप में मुकाबले खेले जाएंगे। दिल्ली टीम का पहला मैच हरियाणा के खिलाफ होगा। कुल पांच लीग मैच विजयवाड़ा में खेले जाएंगे। नरेंद्र सिंह ने सर्विसेज की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 63 मैच खेले हैं। जिसमें 32 रणजी ट्रॉफी और 31 लिस्ट-ए मैच शामिल हैं। वह बीसीसीआई लेवल-ए, आईसीसी लेवल-टू और एनआईएस क्वालीफाइड कोच हैं। साथ ही, वह कई वर्षों तक इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। नरेंद्र सिंह पूर्व में विभिन्न टीमों के हे...