नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 32 साल के एक छात्र के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। तिमारपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक की लिव-इन पार्टनर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21 साल), सुमित कश्यप (27 साल) और संदीप कुमार (29 साल) के रूप में हुई है, जो सभी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से मृतक का कुछ सामान और आरोपियों के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गांधी विहार इलाके में एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर की हत्या को अंजाम दिया था। मौत को हादसा दिखाने के लिए एलपीजी सिलेंडर से फ्लैट में आग भी लगा दी थी। हालांकि जांच में खुलासा होने पर तिमारपुर था...