नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी फ्रेंड शुक्रवार को लड़की को ब्लैकमेल कर दोबारा अपने साथ एक होटल में ले गया था, लेकिन कैब चालक को उस पर कुछ हो गया और पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसे वजीराबाद में अपने एक दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया था। पीड़ित किशोरी दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर नूंह के रहने वाले साबिर नाम के युवक के संपर्क में आई थी। लगातार चैट से दोनों के बीच दोस्ती हो गई। साबिर ने खुद को एक बड़ी कम्पनी में कार्यरत बताया था। इसके बाद 1 नवंबर को आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए वजीराबाद स...