नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली वासी बीते कई दिनों से लगातार खराब हवा, प्रदूषण और धुंध जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें राहत पहुंचाने के इरादे से लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक नया काम करने जा रहा है। इसके तहत विभाग पानी की बेहद बारीक फुहारों के जरिए शहरवासियों को धूल से निजात दिलाएगा। इस तरह का एक प्रोजेक्ट लगाने के बाद विभाग द्वारा अब शहर की एक अन्य सड़क पर भी इस तरह का ऑटोमैटिक वाटर मिस्टिंग (स्वचालित जल धुंध प्रणाली) सिस्टम लगाया जा रहा है। जिसका मकसद शहर की बेहद व्यस्त सड़क पर पानी की बारीक-बारीक फुहारों का छिड़काव करते हुए धूल के स्तर को कम करना है, क्योंकि यह वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों में से एक है।शहर के इस इलाके में लगेगा दूसरा प्रोजेक्ट इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लोक निर्माण विभ...