नई दिल्ली, जुलाई 24 -- राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह बारिश ने ऐसा रंग जमाया कि गर्मी और उमस से तप रही राजधानी को ठंडक मिल गई। लेकिन ये राहत अपने साथ जलभराव की समस्या भी साथ लाई। सड़कों पर घुटनों तक पानी, फंसी गाड़ियां और पैदल चलते लोग पानी में लोटपोट होते दिखे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था, जिसने दिल्लीवालों को चौकन्ना रखा।कहां कितनी बारिश? आईएमडी के मुताबिक, बुधवार सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक सफदरजंग में 14.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि शाम 5:30 तक 9.3 मिमी पानी बरसा। प्रगति मैदान में 16.6 मिमी, पूसा में 23.5 मिमी, जनकपुरी में 9.5 मिमी, नजफगढ़ में 2 मिमी, राजघाट में 38.9 मिमी और लोदी रोड पर 20 मिमी बारिश ने दिल्ली को तरबतर कर दिया। तापमान की बात करें तो अधिकतम 30.8 डिग्री सेल्सियस और न...