नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली-एनसीआर में दो महीने बारिश के सिलसिले के बाद अब एक बार फिर से तेज धूप और गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर तेज धूप रहेगी और तापमान 33-35 डिग्री तक रहेगा। वहीं मॉनसून भी इसी हफ्ते दिल्ली से विदाई ले सकता है। इस सीजन में दिल्ली में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।जमकर बरसा मॉनसून इस साल दिल्ली में मॉनसून जमकर बरसा है। 1 जून से 22 सितंबर तक 902.6 मिलीमीटर बारिश ने सामान्य 640.4 एमएम को पीछे छोड़ दिया, यानी 40.9% ज्यादा बारिश हुई। आईएमडी के आंकड़ों से साफ है कि यह पिछले साल की 1000 एमएम से थोड़ा कम तो था, लेकिन 1933 के ऐतिहासिक 1421.6 एमएम रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया। कई गली और सड़कें बारिश से पानी से लबालब दिखीं। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मई से ही यह सिलसिला शुरू हो गया था, जब 186.4 एम...