नई दिल्ली, जून 28 -- देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून कहर बरपा रहा है वहीं राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाए राहत भरी बारिश का इंतजार कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आखिरकार राहत भरी खबर दी है। बस दो-तीन दिन और, फिर दिल्ली में मॉनसून की फुहारें झमाझम बरसेंगी। शुक्रवार को आईएमडी ने बताया कि मॉनसून अब दिल्ली की दहलीज पर दस्तक देने को तैयार है। देश का लगभग हर कोना मॉनसून की बारिश से सराबोर हो चुका है, सिवाय उत्तर-पश्चिम के एक छोटे से हिस्से के, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। जानिए कब से दिल्ली में बारिश शुरू होगी।मॉनसून का दिल्ली से 'आखिरी आंखमिचौली' IMD के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में अपनी म...