नई दिल्ली, अगस्त 20 -- दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून जमकर अपना रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर में आज भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अगले चार दिनों तक बादल और बूंदों का ये खेल चलता रहेगा। मंगलवार को राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया।बारिश से मौसम हुआ सुहावना मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार,कल अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ऊपर था। पालम में 4.6 मिमी और रिज में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर से लेकर शाम तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।मौसम विभाग का अलर्...