नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- प्रदूषित हवा में एक दिन भी सांस लेना आपको बीमार कर सकता है, लेकिन राजधानी की हालत देखें तो यह कहीं ज्यादा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि इस साल दिल्ली के लोग 120 दिन प्रदूषित हवा में सांस ले चुके हैं। इन 120 दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब, अति खराब या गंभीर श्रेणी में रही है। प्रदूषण के चलते दिल्ली के लोग स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। राजधानी के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर इतना ज्यादा हो जाता है कि लोगों के लिए सैर करना भी दूभर हो रहा है।अंतरराष्ट्रीय मानकों से सोलह गुना ज्यादा खराब हवा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पीएम 2.5 का सालाना औसत 05 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर ...