नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- देशभर में दिल्लीवालों ने पूरे वर्ष सर्वाधिक प्रदूषण झेला। वायु गुणवत्ता को लेकर जारी नई सैटेलाइट आधारित रिपोर्ट में यह चिंताजनक तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 749 (विश्लेषण में शामिल) में से 447 जिले यानी लगभग 60 प्रतिशत जिले खतरनाक पीएम 2.5 स्तर के मामले में राष्ट्रीय मानक से ऊपर पाए गए हैं। इनमें दिल्ली का वार्षिक औसत शीर्ष पर रहा। रिपोर्ट स्वतंत्र शोध संगठन सेंटर फोर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) ने तैयार की है। इसमें कहा गया है, दिल्ली में पीएम 2.5 स्तर का वार्षिक औसत 101 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पहुंच गया, जो भारतीय मानक से ढाई गुना और डब्ल्यूएचओ की सीमा से 20 गुना अधिक है। इस अध्ययन में फरवरी 2024 से मार्च 2025 तक के आंकड़े शामिल किए गए हैं। बता दें कि पीएम 2.5 हवा में मौजूद बहुत छोट...