नई दिल्ली, मई 1 -- दिल्ली के लोगों को गर्मी से बचाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने एक और कदम उठाया है। वाटर मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गर्मी के इस मौसम में दिल्ली में कोई भी प्यासा न रहे। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को कहा कि लोगों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 3000 स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। वर्मा ने सरकार की समर ऐक्शन प्लान के तहत कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर ऐसे ही एक वाटर डिस्पेंसर को लॉन्च करते हुए यह घोषणा की। वर्मा ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिल्ली में कोई भी प्यासा न रहे। यह स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर मशीन केवल एक तकनीकी समाधान नहीं है, बल्कि जनसेवा की भावना से जुड़ी एक परिवर्तनकारी पहल है। आने वाले महीनों में...