दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 8 फरवरी के बाद से पहली बार अपने पुराने रंग में दिखाई दिए। मौका था झुग्गियों पर हो रहे बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ एकजुट होने का। मैदान था ऐतिहासिक जंतर-मंतर का मैदान। अरविंद केजरीवाल इस मंच से भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने दिल्लीवालों के सामने एक दावा किया कि बीजेपी वाले जल्द ही आपकी फ्री बिजली सेवा को बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो बोलता है,सही बोलता है। झुग्गियों के खिलाफ भी किया दावा सही निकला और नतीजा आपके सामने है। अरविंद केजरीवाल ने मंच से ललकारते हुए कहा कि आज बीजेपी वाले कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ,दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि मेरी बात हमेशा सच निकलती है। चुनाव के समय भी कहा था कि भाजपा वाले आपकी झुग्गियों को गिरा देंगे। आपने मेरी बात नह...